REVIVAL

रिवाईवल -: रिवाईवल का अर्थ है पॉलिसी का पुनर्चलन, मतलब रुकी हुई बन्द पड़ी पॉलिसी के पुन: शुरू  करने से है , पॉलिसी 6 माह के पशचात बन्द हो  जाती है , ओर 2 साल बाद डेड हो जाती है | (जो फिर  कभी शुरू नही होती है) अगर पॉलिसी 5  साल तक लगातार चलती है ओर फिर रुक जाती है तो 1 साल तक वह पालिसी बिना किसी अन्य औपचारिकतायें के एलआईसी के ऑफिस में जमा हो जाती है , बाकि अन्य परिस्थितियो में डीजीएच् (Declaration of good health) फॉर्म लगाकर पालिसी शरू (Revival) की जाती है| जिनकी परिस्थितिया (CONDITION) निम्न है -

1. 0 से 10 साल तक के व्यक्त्ति के लिए फॉर्म नंबर 720
2. 11 से (17 साल 11 माह) तक के व्यक्त्ति के लिए फॉर्म नंबर 700
3. 18 साल से ऊपर के व्यक्त्ति के लिए फॉर्म नंबर 680

नोट :- प्रत्येक फॉर्म पर गवाही होगी - गवाही एलआईसी का एजेंट या अन्य व्यक्त्ति जो तुमे जनता हो लेकिन आपका रिश्तेदार न हो वो व्यक्ति कर सकता है| अगर एजेंट के अलावा कोई और गवाही करता है तो उसके पहचान पत्र की फोटोकॉपी लगेगी|

नोट :- 50 साल के व्यक्त्ति के पुनर्चलन के लिए मेडिकल जरूरी है|

Post a Comment

0 Comments