LOAN (लोन)

1. प्रार्थना पत्र पार्टी की तरफ से । (Application)

2. लोन फॉर्म नंबर 5205 (LOAN FORM NO.5205)

3. पिछली क़िस्त जमा करने की रशीद । (RENEWAL LAST PREMIUM RECEIPT)

4. बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी या कैंसिल्ड चेक जिस पर नाम प्रिंटेड हो । (BANK PASS BOOK PHOTO COPY OR CANCELED CHEQUE IF NAME PRINTED ON CHEQUE)

5. नेफ्ट का फॉर्म । (NEFT FORM)

6. पॉलिसी बॉण्ड - अगर बॉण्ड नही है तो लोन नही मिलेगा और अगर डुप्लीकेट बॉण्ड  बनवाया जाये तो फिर उस पर 6 माह तक लोन नही मिलेगा।

7. पॉलिसी का 3 साल चलना जरूरी है ।


9. फॉर्म पर पार्टी तथा एजेन्ट या गवाह के हस्ताक्षर , गवाह के पहचान पत्र की फोटोकॉपी अगर वो एजेन्ट नही हो तो ।

नोट:- 1. नाम पालिसी तथा पासबुक में एक होना चाहिये ।
2. कुछ प्लान ऐसी भी है, जिन पर लोन नही होता ।
3. कुछ प्लान ऐसी भी है, जिन पर एक साल के बाद ही लोन मिल जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments