जीवन अक्षय पालिसी को लेकर ग्राहकों में उत्साह

बैंक ब्याज  दरो में निरंतर गिरावट के चलते एलआइसी की जीवन अक्षय पेंशन योजना में ग्राहकों ने विशेष उत्साह दिखाया है. पिछले एक साल में बैंक व्याज दरों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है. ऐसे समय में एलआइसी की जीवन अक्षय पालिसी  में 7.32 प्रतिशत से आठ प्रतिशत तक की आजीवन गारंटीड पेंशन प्रदान की जा रही है. वरिष्ट मंडल प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने यह जानकारी सोमवार को पत्रकार वार्ता में दी. उन्होने बताया कि जीवन अक्षय पालिसी 30 से लेकर 85 साल की आयु तक के व्यक्ति ले सकते है. इस योजना में पेंशन प्राप्त करने के आठ विकल्प है. उन्होने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद पड़ी एलआइसी पालिसीयो को दुबारा चालू कराने के लिए जारी पुर्नचलन अभियान को 30 नवम्बर -15 तक बढाया है. विपणन प्रबंधक एसपीएस बिष्ट व प्रबंधक विक्रय विवेक त्यागी व प्रदीप तिवारी मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments